नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के 15वें यानी आखिरी लीग मैच में इंडिया लीजेंड्स का सामना साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के साथ हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 54 रन से हरा दिया, लेकिन इसके बावजूद युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। इंडिया को लगातार तीसरे मैच में हार मिली और इस टीम ने 5 में से 3 मैच गंवाए और 2 मैच जीते, लेकिन 4 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अब दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 जुलाई को होगा। वहीं इस लीग के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना वेस्टइंडीज के साथ (12 जुलाई) होगा। इस बार इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं जबकि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच रात 9 बजे से होगा।
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन ही बना पाई और उसे 54 रन से हार मिली। जैक्स स्नीमन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 43 गेंदों पर 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से साउथ अफ्रीका के लिए 73 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए रिचर्ड लेवी ने भी शानदार पारी खेलते हुए 5 छ्क्के और 5 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 60 रन ठोक डाले। कप्तान जैक कैलिस ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए। भारत की तरफ से हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
भारत को जीत के लिए 211 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 156 रन तक ही पहुंच पाई। टीम के लिए ओपन करने आए उथप्पा ने 23 रन जबकि नमन ओझा ने 5 रन बनाए। सुरेश रैना ने तीसरे नंबर पर आकर 21 रन की पारी खेली जबकि अंबाती रायुडू ने 2 रन जबकि कप्तान युवराज सिंह ने 5 रन बनाए। .यूसुफ पठान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइट करते हुए नाबाद 54 रन बनाए और 44 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए जबकि इरफान पठान ने भी 21 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। साउथ अफ्रीका के लिए फिलेंडर ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके।