नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जबकि राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (एनआरएआई) ने भी इसके लिए कमर कस ली है। टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक से पहले निशानेबाजी दल में निजी प्रशिक्षकों को लेकर काफी विवाद हुए थे, जिसका प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर पड़ा था। इससे सीख लेते हुए ओलंपिक के दौरान विवादों से दूर रहने के लिए एनआरएआई ने निशानेबाजों के साथ उनके निजी प्रशिक्षकों को पेरिस भेजने की मंजूरी दे दी है।
तीन इवेंट में हिस्सा ले रहीं मनु भाकर, अनीश, विजयवीर सिद्ध, रिदम सांगवान, राजेश्वरी कुमारी ने पेरिस में निजी प्रशिक्षकों का साथ मांगा है। एनआरएआई, साई ने निजी प्रशिक्षकों को मंजूरी दे दी है। पांचों प्रशिक्षक निशानेबाज के खेल गांव में नहीं ठहरेंगे। उन्हें नजदीक के होटल में ठहराया जाएगा। मनु भाकर ने ओलंपिक के लिए दिग्गज जसपाल राणा, अनीश ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हरप्रीत सिंह, विजयवीर सिद्ध ने इन्हीं खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गुरप्रीत सिंह, रिदम सांगवान ने विनीत कुमार और राजेश्वरी कुमारी ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चेक गणराज्य के डेविड कोस्टेलेकी को अपने साथ ओलंपिक में ले जाने की मांग की थी।
सभी ने टॉप्स के जरिये अपने निजी प्रशिक्षकों को ले जाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मिशन ओलंपिक सेल ने मंजूर कर लिया। ओलंपिक में पहली बार रिकॉर्ड 21 भारतीय निशानेबाज हिस्सा लेने जा रहे हैं। ये निशानेबाज पेरिस में 27 पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। भारत से अधिक सिर्फ चीन के 22 निशानेबाज होंगे। ओलंपिक में उतरने जा रही युवा निशानेबाजी टीम है। मनु, ऐश्वर्य, एलावेनिल, अंजुम को ओलंपिक का अनुभव है। इन निशानेबाजों से देश को इस बार पदक लाने की भी उम्मीद रहेगी। भारत ने अब तक निशानेबाजी में ओलंपिक में सिर्फ चार पदक जीते हैं और पेरिस में उसकी कोशिश अपने रिकॉर्ड में सुधार लाने की होगी।
राजवर्धन सिंह राठौड़ ने भारत को इस स्पर्धा का पहला पदक दिलाया था। राठौड़ ने 2004 एथेंस ओलंपिक में पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद अभिनव बिद्रा ने इतिहास रचते हुए 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुष 10 मीटर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। 2012 लंदन ओलंपिक में विजय कुमार ने पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत और गगन नारंग ने 2012 में ही 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम इस प्रकार है…
पुरुष 10 मीटर एयर राइफलः संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता
महिला 10 मीटर एयर राइफलः एलावेनिल वलारिवान, रमिता जिंदल
महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशनः सिफ्त कौर सामरा, अंजुम मुद्गिल
पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशनः एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीमः संदीप सिंह और एलावेनिल। अर्जुन और रमिता
पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टलः सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा
महिला 10 मीटर एयर पिस्टलः मनु भाकर, रिदम सांगवान
पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टलः अनीश भानवाला, विजयवीर सिंद्धू
महिला 25 मीटर पिस्टलः मनु भाकर, ईशा सिंह
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीमः सरबजोत सिंह और मनु भाकर। अर्जुन सिंह चीमा और रिदम