नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के पहले सीजन का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है। इस लीग से सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और 4 टीमों सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जो 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची है उसमें इंडिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस शामिल है। जो दो टीमें सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई उसमें साउथ अफ्रीका चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस शामिल रही। लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अंकातालिका में 8 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले तो वहीं इतने ही अंक के साथ पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रही। वेस्टइंडीज और इंडिया 4-4 अंक के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर रही। अब बारी सेमीफाइनल मुकाबलों की है जिसका आयोजन 12 जुलाई को किया जाएगा। इस सीजन का पहला सेमीफाइल मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होगा जो भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से काउंटी ग्राउंड, नॉर्थेंप्टन में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे से इस मैदान पर होगा।
भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन क्या दोनों फाइनल मुकाबले में खिताबी जीत के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे ये बड़ा सवाल है। हालांकि दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से भिड़ना है और पाकिस्तान की टीम अच्छी लय में है। इस टीम ने 5 लीग मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी और सिर्फ एक मैच गंवाया था जबकि वेस्टइंडीज ने 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की थी और 3 मैच में उसे हार मिली थी। लीग मैच में जब वेस्टइंडीज का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ था तब यूनिस खान की टीम ने क्रिस गेल की टीम को 29 रन से हरा दिया था। ऐसे में सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम बाजी मारकर फाइनल तक पहुंच सकती है।
भारत की बात करें तो इस टीम ने 5 लीग मैचों में से पहले 2 मैच तो जीत लिए थे, लेकिन आखिरी के तीन मैचों में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इस टीम को हार मिली। इन तीनों मैचों में भारत ने टॉस जीता था और बाद में बल्लेबाजी की थी, लेकिन टीम को हार मिली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 मैचों में से एक मैच सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ गंवाया था और फिर सारे मैच जीते थे। लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 23 रन से हराया था। अब सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त तो जरूर होगी, लेकिन युवराज की कप्तानी में ये टीम कंगारुओं को हराकर फाइनल में पहुंच सकती है। अगर सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने मैच जीत लिए तो फाइनल में दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हो सकता है। वैसे लीग मैच में जब इंडिया-पाकिस्तान भिड़े थे तब पाकिस्तान को इंडिया पर 68 रन से जीत मिली थी।