नई दिल्ली: भारतीय टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल गया है लेकिन सहयोगी कोचिंग स्टाफ को लेकर अब भी माथापच्ची जारी है। आमतौर पर हेड कोच को अपना स्टाफ चुनने की आजादी होती है हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर के साथ ऐसा नहीं है। बीसीसीआई ने गंभीर की डिमांड को नामंजूर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जोन्टी रोड्स का नाम फील्डिंग कोच के लिए दिया था। रोड्स लखनऊ सुपर जायंट्स में गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई ने इसे नामंजूर कर दिया था। बीसीसीआई विदेशी कोच रखने के मूड में नहीं है। वह कोचिंग स्टाफ में केवल भारतीय नाम ही चाहते हैं। पिछले सात साल में भारतीय कोचिंग स्टाफ में केवल भारतीय नाम ही शामिल हैं और बोर्ड इसे बदलना नहीं चाहता।
रोड्स के हट जाने के बाद पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप की दावेदारी को और मजबूती मिली है। दिलीप राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे और अब गंभीर के साथ भी काम कर सकते हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है। द्रविड़ के स्टाफ में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ इससे पहले रवि शास्त्री के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे। इससे पहले गेंदबाजी कोच के लिए गौतम गंभीर ने विनय कुमार के नाम की सिफारिश की थी लेकिन यह भी मंजूर नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को यह पद दे सकते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं। अभिषेक कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। दोनों के कोचिंग स्टाफ में रहते हुए ही केकेआर इस साल खिताब जीता था।