नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। यह इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्ट मैच है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इतना ही नहीं मैदान पर मौजूद दर्शकों ने भी एंडरसन के लिए तालियां बजाईं। इस दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज भावुक नजर आए। इग्लैंड क्रिकेट ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है।
जेम्स एंडरसन ने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 350 पारियों में उन्होंने अब तक 704 विकेट अपने नाम किए हैं। 11/71 एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में उनकी औसत 26.46 की और इकॅनमी 2.79 की रही है। वह टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
मुथैया मुरलीधरन: 800 विकेट
शेन वॉर्न: 708 विकेट
जेम्स एंडरसन: 704 विकेट
अनिल कुंबले: 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड: 604 विकेट