नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से मात दी थी। यह इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्ट था। उन्होंने पहले ही संन्यास का एलान कर दिया था।
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम को एंडरसन का रिप्लेसमेंट मिल गया है। दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड में मार्क वुड की एंट्री हुई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 18 जुलाई से 22 जुलाई के बीच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
मार्क वुड ने मई 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 63 पारियों में उन्होंने 31.24 की औसत और 3.32 की इकॉनमी से 108 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में उनका सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/100 है।