37 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Paris Olympics 2024 में आखिर कितने देश ले रहे हिस्सा, कुछ देश जिनको टीम भेजने की अनुमति नहीं

नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। इस बार इवेंट्स की शुरुआत जहां 24 जुलाई से हो जाएगी तो वहीं 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। फ्रांस में दुनिया भर के करीब 10,500 एथीलट्स विभिन्न खेलों के इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। हालांकि इसमें से कुछ देश ऐसे भी हैं जिनको टीम भेजने की अनुमति नहीं मिली है और इसमें रूस का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में यदि हिस्सा लेने वाले देशों को लेकर बात की जाए तो इस बार 206 देशों के एथलीट्स खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने रूस और बेलारूस को इस बार ओलंपिक में उनकी टीम को भेजने की मंजूरी नहीं दी है। हालांकि इन दोनों ही देशों के खिलाड़ी ओलंपिक में न्यूट्रल एथलीट्स के रूप में हिस्सा ले सकते हैं। इस स्थिति में खेलने वाले प्लेयर्स को ना तो ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने का मौका मिलता है और ना ही मेडल जीतने पर उनके राष्ट्र ध्वज को फहराया जाता है। वहीं इजराइल को आईओसी की तरफ से ओलंपिका में उनकी टीम भेजने की अनुमति मिली हुई है।

भारत को लेकर बात की जाए तो इस बार कुल 120 एथलीट्स ओलंपिक खेलों में विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लेने के साथ पदक जीतने की दावेदारी को भी पेश करेंगे। इस बार के ओलंपिक खेलों में कुल 329 इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसके मुकाबलों को लेकर बात की जाए तो एथलेटिक्स के अधिकतर इवेंट्स पेरिस के बाहरी इलाक़े में बने ओलंपिक स्टेडियम- स्टेड द फ्रांस में होंगे। वहीं फ्रांस में ओलंपिक खेल जहां 11 अगस्त से खत्म हो जाएंगे तो वहीं 28 अगस्त से पैरलंपिक गेम्स की शुरुआत हो जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles