29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

गिल ने सूर्यकुमार यादव को पीछे, 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

नई दिल्ली: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार कोई टी20आई सीरीज खेली और टीम इंडिया को इसमें जीत मिली। बतौर कप्तान गिल ने टी20आई में अपनी शुरुआत काफी अच्छी तरह से की और उनकी कप्तानी भी इस सीरीजी में अच्छी दिखी। उन्होंने बतौर कप्तान मैदान पर परिस्थिति के मुताबिक फैसले किए और इसका परिणाम सुखद रहा साथ ही साथ उन्होंने फ्रंट पर रहते हुए पूरी टीम को लीड किया। जिम्बाब्वे दौरे पर भारत को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत मिली और कप्तान के रूप में सफल रहने वाले गिल बल्लेबाज के रूप में भी इस दौरे को यादगार बनाने में सफल रहे।

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की तरफ से 5 मैचों में 170 रन बनाए और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। गिल ने 5 मैचों में 170 रन बनाकर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही गिल भारत की तरफ से 5 मैचों की टी20आई में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जहां पहले सूर्यकुमार यादव थे। सूर्यकुमार यादव अब तीसरे नंबर पर चले गए।

भारत के लिए 5 मैचों की टी20आई सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों में 170 रन बनाकर शुभमन गिल ने दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया जबकि साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज में 144 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव अब तीसरे नंबर पर चले गए।

5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
231 रन – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2021
170 रन – शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे, 2024
144 कन – सूर्यकुमार यादव बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles