नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा के इस प्रारूप से संन्यास लेने के कुछ ही दिनों के भीतर भारतीय क्रिकेट दुविधा में है। क्या टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनाया जाए या फिर प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नेतृत्व की बागडोर सौंपनी जाए? भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को यह फैसला जल्द ही लेना होगा क्योंकि भारतीय टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलेगी। नए कोच के तौर पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर की पहली सीरीज होगा। भारत टी20 मैचों के बाद 3 वनडे भी खेलेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद, पंड्या अगले कप्तान के तौर पर एक स्पष्ट विकल्प हो सकते थे, लेकिन बड़ौदा के खिलाड़ी के खराब फिटनेस रिकॉर्ड के कारण सूर्यकुमार यादव का नाम भी रेस में शामिल हो गया है।
बीसीसीआई अधिकारियों और चयनकर्ताओं जब रोहित के उत्तराधिकारी पर फैसला लेंगे तब कोच गंभीर का वोट भी महत्वपूर्ण होगा। रोहित के नेतृत्व में भारत के 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद, चयनकर्ताओं ने छोटे प्रारूप में पंड्या को कप्तान बनाने का मन बना लिया था, लेकिन ऑलराउंडर के लगातार चोटिल होने पर अपना विचार बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसलिए जब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने रोहित को टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान के तौर पर वापसी का समर्थन किया। इस बीच भारत के वनडे वर्ल्ड कप अभियान के बाद, जब पंड्या रिकवर हो रहे थे और रोहित आराम कर रहे थे, सूर्यकुमार ने सफलतापूर्वक भारत की टी20 टीम का नेतृत्व किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह एक नाजुक मामला है। इस बहस के दोनों पक्षों पर बहस है और इस प्रकार सभी एकमत नहीं हैं।
हार्दिक की फिटनेस एक मुद्दा है,लेकिन उन्होंने भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म में बड़ी भूमिका निभाई। सूर्यकुमार के लिए हमें टीम से फीडबैक मिला है कि उनकी कप्तानी शैली को ड्रेसिंग रूम ने अच्छी तरह से स्वीकार किया है।” दिलचस्प बात यह है कि सूर्यकुमार भी इस साल की शुरुआत में हर्निया और टखने की सर्जरी कराई थी। मार्च-मई के आईपीएल के दौरान ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए वापसी की थी। बोर्ड के भीतर निर्णय लेने वालों को लगा कि भारतीय टीम की अगुआई करने के लिए बेहतर विकल्प पंड्या हो सकते हैं ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था।