29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

हार्दिक और नताशा के बीच तलाक, क्रिकेटर ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- हमारे लिए ये मुश्किल फैसला

मुंबई

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का तलाक होने जा रहा है. क्रिकेटर ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है. पिछले कई दिनों से दोनों के अलगाव की खबरें आ रही थीं. हाल ही में नताशा अपने अपने पेरेंट्स के घर भी चली गई थीं. अंबानी वेडिंग में भी हार्दिक अकेले ही मौज मस्ती करते दिखे. पोस्ट शेयर कर हार्दिक ने बताया कि ये फैसला उन दोनों के लिए कितना मुश्किल था. तलाक के इस पोस्ट को नताशा-हार्दिक दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और नेगेटिविटी से बचने के लिए कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है.

टूट रहा रिश्ता

पोस्ट शेयर कर हार्दिक और नताशा ने लिखा- चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया. लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है. ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े.

हार्दिक ने साथ ही बताया कि बेटे अगस्त्य की देखभाल कौन करेगा. उन्होंने लिखा- हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा. हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे. हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे.

मायके लौटीं नताशा

बता दें, मंगलवार को नताशा सर्बिया में अपने पेरेंट्स के घर निकल गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी थी. नताशा इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. नताशा के साथ बेटे अगस्त्य भी दिखे थे. स्टोरी पोस्ट कर नताशा ने लिखा था- ये साल का वो वक्त है. नताशा के इस कदम ने यूजर्स को भरोसा दिला दिया था कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. लंबे समय से चल रहे कयासों पर आखिरकार हार्दिक ने चुप्पी तोड़ी और तलाक कन्फर्म कर दिया है.

मालूम हो, नताशा एक सर्बियन मॉडल हैं. 2012 में वो भारत आ गई थीं, उन्होंने प्रकाश झा की सत्यग्रह फिल्म में आइटम सॉन्ग कर डेब्यू किया था. इसके बाद वो बिग बॉस 8 और नच बलिए जैसे रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रही थीं.

नताशा और हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी. इसके बाद कोविड काल के दौरान 31 मई 2020 को शादी रचा ली थी. 30 जुलाई 2020 को कपल के बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ. नताशा और हार्दिक ने दूसरी बार 14 फरवरी 2023 को ग्रैंड वेडिंग की थी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles