नई दिल्ली: इंग्लैंड के दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। चेल्टेनहैम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे यूथ मेन्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की जीत की लय बरकरार रखी। अपने पिता और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू की मौजूदगी में इंग्लैंड अंडर-19 के लिए 16 वर्षीय रॉकी फ्लिंटॉफ शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। रॉकी फ्लिंटॉफ ने 106 रन की शानदार पारी खेलकर यंग लायंस को 477 रन बनाने और पहली पारी में 324 रन की बढ़त दिलाने में मदद की। पिछले महीने ही लंकाशायर के साथ अपना पहला पेशेवर अनुबंध करने वाले जूनियर फ्लिंटॉफ ने 181 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और दो छक्के लगाए और जैक कार्नी के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। श्रीलंका ने पहली पारी के 153 रन बनाए।
रॉकी फ्लिंटॉफ ने 178 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। तेजी से रन बनाने की कोशिश में, फ्लिंटॉफ 106 रन बनाकर प्रवीण मनीषा की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर आउट हो गए। तबतक इंग्लैंड की बढ़त पहले ही 300 से अधिक हो चुकी थी। श्रीलंका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की, लेकिन 7 विकेट पर 246 रन बनाने के बाद भी उन्हें मैच बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वह अभी भी 78 रन से पीछे है। महिथ परेरा ने 61 और दिनुरू कालूपाहाना ने 40 रन बनाए और पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े, लेकिन हैरी मूर और फरहान अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।