19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

जडेजा शायद वनडे टीम में नहीं आएंगे नजर, उनकी जगह के लिए दो और दावेदार तैयार

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद कई सवाल उठे। रविंद्र जडेजा की वनडे टीम में गैरमौजूदगी ने भी फैंस को हैरान किया। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जडेजा शायद अब कभी वनडे टीम में नजर नहीं आएंगे। टीम इंडिया ने उनकी जगह के लिए दो और दावेदार तैयार करने का फैसला किया है।

बीसीसीआई के लिए वनडे के लिहाज से अगला सबसे बड़ा लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे लेकिन जडेजा इस प्लान में शामिल नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को केवल छह वनडे खेलने हैं। इनमें तीन श्रीलंका के खिलाफ हैं। सेलेक्टर्स अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका देना चाहती हैं।’ बीसीसीआई के पास स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर काफी विकल्प हैं। भारत के पास हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का विकल्प फिलहाल नहीं है लेकिन उनके पास जडेजा के विकल्प हैं।

वनडे फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक उन्होंने 44 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 के औसत से 644 रन बनाए। वहीं उन्होंने 37 के औसत से 44 विकेट भी लिए हैं। उनका इकोनमी रेट 4.9 का है। उन्होंने आगे कहा, ‘रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है। अब मैनेजमेंट भविष्य के बारे में सोचकर और विकल्प देखना चाहता है।’ रविंद्र जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं वहीं अब उनके वनडे फॉर्मेट में नजर आने की उम्मीद भी कम है। हालांकि टेस्ट में जडेजा अब भी टीम का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार हैं। भारतीय कंडीशंस में उनकी गेंदबाजी भी शानदार है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम के लिए काफी अहम है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles