16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

Paris Olympics में आया कोरोना का मामला, ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी हुआ क्वारंटाइन

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई वाटर पोलो टीम की एक एथलीट को पेरिस ओलंपिक में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटाइन किया गया है। देश के ओलंपिक दल की प्रमुख एना मेयर्स ने मंगलवार (23 जुलाई) को इसकी पुष्टि की। मेयर्स ने एथलीट की पहचान उजागर करने से परहेज किया,लेकिन बताया कि जो लोग संक्रमित खिलाड़ी के निकट संपर्क में थे, उन्हें निगरानी में रखा गया है और उनकी जांच की जा रही है। एना मेयर्स ने कहा कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद भी पूरी टीम शेड्यूल के हिसाब से ट्रेनिंन सेशन में हिस्सा लेगी। पिछले ओलंपिक खेल मूल रूप से 2020 में टोक्यो में आयोजित होने थे, लेकिन वैश्विक महामारी के कारण एक वर्ष के लिए विलंबित कर दिए गए थे। 2021 में न्यूनतम दर्शकों की उपस्थिति के साथ आयोजित किए गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “हमारे साथ वाटर पोलो की दो खिलाड़ी आने वाली थीं। हालांकि, वर्तमान में टीम की एक एथलीट को कोविड के कारण आइसोलेट किया गया है, जिसका पता कल रात चला था। इसलिए एहतियात के तौर पर वे आज सुबह हमारे साथ नहीं जुड़ रहे हैं। मुझे इस बात पर जोर देना होगा कि हम कोविड का इलाज फ्लू की तरह ही कर रहे हैं। यह टोक्यो नहीं है। एथलीट अस्वस्थ नहीं है और अभी भी प्रशिक्षण ले रही हैं, लेकिन सिंगल कमरे में सो रही हैं।”

एना मेयर्स ने कहा कि एथलीट की साथी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे एहतियात बरत रही हैं। उन्होंने कहा, “कल देर रात को उनमें लक्षण दिखे थे और अच्छी बात यह है कि हमारे पास अपना खुद टेस्टिंग इक्वीपमेंट है। ऐसे में हम जानकारी बहुत जल्दी मिल सकती है। मुकाबले की बात करें तो हम तब तक इंतजार करेंगे जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती और हमें हमारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैरोलिन ब्रोडरिक से जानकारी नहीं मिल जाती।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles