28.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

यूएई को 10 विकेट से पाकिस्तान के हाथों मिली हार

दांबुला
गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन और गुल फिरोजा के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को मंगलवार को 10 विकेट से रौंद कर महिला एशिया कप के ग्रुप ए में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की भारत से पहला मैच हारने के बाद यह लगातार दूसरी जीत है और उसने सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। उसे सेमीफाइनल के लिए भारत और नेपाल के बीच आज होने वाले अंतिम ग्रुप मैच के परिणाम का इन्तजार करना होगा। पाकिस्तान ने यूएई को 20 ओवर में आठ विकेट पर 103 रन पर रोकने के बाद 14.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 107 रन बनाकर 35 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत हासिल की।

अपने अर्धशतक और दो कैच लपकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बनी गुल फिरोजा ने मुनीबा अली के साथ ओपनिंग साझेदारी में 107 रन जोड़े। गुल फिरोजा ने 55 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाये जबकि मुनीबा अली ने 30 गेंदों पर चार चौकों के सहारे नाबाद 37 रन बनाये। यूएई की यह लगातार तीसरी हार थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles