40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

लंदन

इंग्लैंड की विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पीपा क्लेरी ने सगाई कर ली है. ये दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को चाहती थीं और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अब सगाई का भी फैसला कर लिया. क्लेरी और जोन्स महिला क्रिकेटर हैं. इन दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए सगाई की जानकारी फैंस को दी. एमी और क्लेरी ने सगाई के कार्यक्रम में बहुत ही कम लोगों को इनवाइट किया था.

क्लेरी और एमी की पहली मुलाकात वीमेंस विग बैश लीग के दौरान हुई थी. वे दोनों पर्थ स्कोचर्स के लिए खेल रही थीं. इसके बाद दोनों दोस्त बन गईं. इन दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और दोनों ने अब सगाई कर ली है. एमी और क्लेरी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस पर फैंस ने बधाई दी है.

जोन्स ने इंग्लैंड के लिए 2019 में टेस्ट डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद वे वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा रहीं हैं. उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 116 रन बनाए हैं. वे 91 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान 1951 रन बनाए हैं. एमी का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 94 रन रहा है. वे 107 टी20 मैच भी खेल चुकी हैं. इस दौरान 1515 रन बनाए हैं. एमी ने 2013 में वनडे डेब्यू किया था.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शट ने जेस होलियोक से लंबी दोस्ती के बाद शादी कर ली थी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जीसा जोनासेन ने साराह वीयर्न से शादी की थी. इंग्लैंड की तेज गेंदबाज नतालिया सीवर ने कैथरीन ब्रंट से शादी कर ली थी.

एक-दूसरे के हुए एमी जोन्स-पिएपा क्लेरी

इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स और पीपा क्लेरी ने को एक समारोह में एक-दूसरे को सगाई की अंगूठियां पहनाईं। जोन्स ने इंस्टाग्राम पर क्लेरी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमेशा के लिए चीयर्स। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ने अपनी सगाई का जश्न मनाने के लिए शैंपेन से भरे गिलास पकड़े हुए हैं। यह जोड़ा काफी समय से डेटिंग कर रहे थे।
कौन हैं ये दोनों क्रिकेटर?

31 साल की जोन्स का जन्म 13 जून 1993 को वेस्ट मिडलैंड्स में हुआ था। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और तब से वह महिला टेस्ट और वनडे टीम में नियमित रूप से शामिल हैं। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट और 91 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 116 और वनडे में 1951 रन बनाए हैं। क्लीरी का जन्म 17 जुलाई 1996 को हुआ था और वह जोन्स से 3 साल छोटी हैं। क्लेरी ने स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया महिला जैसी टीमों के लिए खेला है, लेकिन उन्हें अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। जोन्स पहली बार पीपा क्लीरी से तब मिली जब वे महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रही थीं।

इससे पहले इंग्लैंड की नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट की शादी भी काफी चर्चाओं में रही थी। उनसे पहले न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू के साथ साउथ अफ्रीका की मारिजैन कप और डेन वैन नीकेर भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट, ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर और ऑलराउंडर जीस जोनासेन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रचेल हेंस भी उस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने लड़कियों से शादी की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles