नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा अब खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया लंबे ब्रेक पर जा रही है। भारतीय टीम अब एक्शन में 19 सितंबर से नजर आएगी। अब टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी एक तरफ जहां ब्रेक पर होंगे तो वहीं भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लाल गेंद के क्रिकेट में पसीना बहाते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव को भारत के लिए टेस्ट में मौका नहीं मिला है और वो चाहेंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिल जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन एकादश के खिलाफ मुंबई सीए एकादश के दूसरे मैच में खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव के बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा कि वो मुंबई के लिए इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में खेलेंगे। सूर्या भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं और वो जब भी फ्री होते हैं तो मुंबई के लिए उपलब्ध रहते हैं। वो रणजी ट्रॉफी के अलावा बुची बाबू, केएससीए गोल्ड कप में भी खेलेंगे जिससे की टीम को युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकें।
बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए सरफराज खान को मुंबई की टीम का कप्तान अजिंक्य रहाणे की जगह बनाया गया था। रहाणे इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी की वजह से सरफराज खान को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव अब सरफराज खान की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्या ने ये भी पहले साफ कर दिया था कि उन्हें सरफराज की कप्तानी में खेलने में कोई ऐतराज नहीं है।