भोपाल: मप्र राज्य मुक्केबाजी अकादमी की होनहार खिलाड़ी अंजली सिंह का चयन मल्टीनेशनल यूथ मुक्केबाजी कैंप में लिए किया गया है। इस कैंप में उज्बेकिस्तान, कजाखिस्तान, भारत के मुक्केबाज भाग लेंगे। अंजली सिंह का चयन इसमें 57 किलोग्राम में किया गया है। अंजली सिंह छह से 20 अगस्त तक राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी रोहतक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। अंंजली अकादमी में कोच रोशनलाल से प्रशिक्षणरत हैं।