भोपाल: भुवनेश्वर में 6 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित हो रही चालीसवीं राष्ट्रीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के तैराक नीलव गोयल ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक प्राप्त किया.आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में मध्य प्रदेश तैराकी संघ के सह सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि इस तरह से मध्यप्रदेश के इस तैराकी प्रतियोगिता में कुल 3 स्वर्ण , 2 रजत और 2 ही कांस्य पदक जीते और इस प्रतियोगिता में 7 वें स्थान पर आया.