नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्क्वालिफाई होने के कारण विनेश फोगाट काफी चर्चा में है। भारतीय रेसलर विनेश ने 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। वह ओलंपिक में किसी भी वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला रेसलर थीं। हालांकि वह फाइनल नहीं खेल पाई। भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इच्छा जाहिर की कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिया जाए।
सौरव गांगुली ने ‘कोलकाता फूड फेस्टिवल’ के दौरान विनेश फोगाट के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक तरह से नियम नहीं जानता, लेकिन मुझे लगता है कि जब वह फाइनल में पहुंची तो उसने ठीक से क्वालिफाई किया होगा। जब आपने फाइनल में जगह बना ली तब आप गोल्ड या सिल्वर मेडल के दावेदार होते हैं। उसे गलत तरीके से अयोग्य घोषित किया गया था या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन वह कम से कम सिल्वर मेडल की हकदार है.’
सिर्फ गांगुली ही नहीं बल्कि दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी विनेश के लिए पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, ‘हर खेल के कुछ नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखने की जरूरत है। कभी-कभी यह अहम होता है कि उन नियमों पर फिर से विचार किया जाया। विनेश फोगाट ने निष्पक्षता से फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, वजन के आधार पर उनकी अयोग्यता फाइनल से पहले हुई थी। इसलिए उनके लिए योग्य सिल्वर मेडल छीन लिया जाना तर्क और खेल की समझ से परे है।’
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में उतरना था। मैच की सुबह उनका वजन किया गया। उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला, जिसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई किया गया। विनेश कोई भी मेडल हासिल नहीं कर पाईं। विनेश फोगाट इस मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स पहुंच गई है। उन्होंने महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के बारे में विनेश फोगाट ने याचिका दायर की। इस याचिका पर फैसला 13 अगस्त को आएगा।