38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट सीरीज को देखते हुए इस खिलाड़ी को ‘द हंड्रेड’ के मौजूदा सीजन से कर दिया बाहर

नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते हुए चोटिल हो गए। इसी वजह से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट सीरीज को देखते हुए गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को ‘द हंड्रेड’ के मौजूदा सीजन से बाहर कर दिया है। वोक्स के ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट से हटने के पीछे कारण वर्क लोड मैनेजमेंट को बताया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्रिस वोक्स ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से खेल रहे थे। अब टीम ने स्टार ऑलराउंडर को बाकी बचे सीजन के लिए अनुपलब्ध कर दिया गया है। दूसरी तरफ वह बेन स्टोक्स को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। यह घटना तब हुई जब वह दौड़ने के लिए दौड़े और दर्द के कारण अपनी बायीं हैमस्ट्रिंग को दबाते हुए दिखे। स्टोक्स को तुरंत मैदान से बाहर लेना जाना पड़ा।

क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1888 रन और 160 विकेट विकेट चटकाए हैं। वह इंग्लैंड की टीम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। बेन स्टोक्स की चोट ने इंग्लैंड की परेशानी बढ़ा दी है। क्योंकि जैक क्राउली पहले ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से बाहर हैं। उन्हें अंगुली की चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। क्राली की जगह टीम में जॉर्डन कॉक्स को टीम में शामिल किया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles