नई दिल्ली: इन दिनों टी20 लीग्स का बोलबाला है। हर देश की अपनी टी20 लीग है जिसमें महिला लीग्स भी शामिल है। इसके अलावा रिटायर हो चुके खिलाड़ी भी टी20 लीग्स के जरिए क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भी टी20 लीग्स का बुखार चढ़ गया है। संन्यास लेने के बाद इस खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलने की इच्छा जाहिर की है। एंडरसन ने बीते 10 सालों में कोई टी20 मैच नहीं खेला है। उन्होंने जुलाई में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था। एंडरसन को टीम का मेंटॉर बनाया गया है लेकिन यह तय नहीं है कि वह श्रीलंका दौरे के बाद इस रोल में दिखेंगे या नहीं।
उन्होंने फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं अब इंग्लैंड के लिए कभी नहीं खेल पाऊंगा लेकिन मैंने अब तक करियर को लेकर कोई अहम फैसला नहीं किया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं द हंड्रेड देखता हूं और वहां गेंद को स्विंग करते हुए देखता हूं। मुझे लगता है कि मैं अब भी यह कर सकता हूं। मुझे नहीं पता कि यह ऑप्शन है या नहीं। मैंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट कभी नहीं खेला है।’ एंडरसन ने घरेलू क्रिकेट क्रिकेट खेलने को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट खेलना भी मेरे लिए एक विकल्प है। जिस तरह मेरा शरीर महसूस कर रहा है, जिस तरह मैं हाल के सालों में गेंदबाजी कर रहा हूं,
मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी घरेलू क्रिकेट खेलने का दम है।’ जेम्स एंडरसन ने साल 2002 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 704 टेस्ट, 269 वनडे और 18 टी20 विकेट लिए। अपने घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड्स को मिलाकर वह 1500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वह विकेट के लिहाज से इंग्लैंड के सबसे कामयाब खिलाड़ी हैं।