नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने मंगलवार को द हंड्रेड में अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया। इस टूर्नामेंट में बर्मिंघम फिनिक्स की ओर से खेलते हुए टिम साउदी ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की। उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। साउदी ने अपने स्पेल में केवल 20 गेंदे डाली। इन 20 गेंदों में उन्होंने 12 रन दिए और 5 विकेट भी लिए। इस दौरान उन्होंने टॉम बैंटन, जो रूट, टॉम एलसोप, लुइस ग्रेगरी और सैम कुक का विकेट हासिल किया। टिम साउदी का यह स्पेल पुरुष द हंड्रेड का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्पेल है। उनके अलावा क्रिस वुड ने भी दो विकेट लिए। ट्रेंट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी एलसोप रहे जिन्होंने 37 गेंदों में 51 रन बनाए। उनके अलावा इमाद वसीम ने भी 29 रन बनाए।
इस कारण फिनिक्स की टीम 100 गेंदों में केवल 118 रन बना पाई। फिनिक्स के लिए यह लक्ष्य बहुत बड़ा साबित नहीं हुआ। उन्होंने चार विकेट खोकर 93 गेंदों में यह लक्ष्य हासिल किया। टीम के लिए बेन डकेट ने 30 रन बनाए। वहीं लिएम लिविंगस्टोन ने भी 30 रन की पारी खेली। ट्रेंट की ओर से ल्यूक वुड और जॉन टर्नर ने 2-2 विकेट लिए। यह बर्मिंघम की सात मैचों में पांचवी जीत है। उनके अब तक दो मैच गंवाए हैं। उसके कुल 10 अंक हैं और अंकतालिका में तीसरे स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद सदर्न ब्रेव के भी 10 अंक हैं हालांकि उनका नेटरन रेट बेहतर है। वहीं ट्रेंट रॉकेट्स ने सात में से तीन मैच जीते हैं। उनके कुल छह अंक है।