इंदौर की स्वाति दो फाइनल में
इंदौर: इंदौर की स्वाति सोलंकी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 77 वीं मप्र राज्य सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल और मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनाई, इंदौर के अनिकेत परदेशी पुरुष एकल एवं आस्था शर्मा और कृति तिवारी महिला युगल के सेमीफाइनल तक खेले, इंदौर के आर्यमन गोयल और जूनियर खिलाड़ी कन्हैया शर्मा महिला एकल, इंदौर की अनुष्का शाहपुरकर और नौदिता गुप्ता महिला एकल के क्वार्टर फाइनल तक खेले, 62वीं अंतर जिला मिश्रित टीम स्पर्धा में इंदौर, धार से 2-0 की बढ़त लेकर 2-3 से हारकर लगातार दूसरी बार उपविजेता रहा,
कटनी में हो रही स्पर्धा के सेमीफाइनल में इंदौर जिला विजेता स्वाति सोलंकी ने भोपाल की अनिशा वासे को 21-16, 21-12 से हराया, क्वार्टर फाइनल में स्वाति ने दूसरे क्रम की उज्जैन की भूमिका वर्मा को 21-18,21-17 से हराकर उलटफेर किया, स्वाति ने अंतर जिला मिश्रित टीम मुकाबले के सेमीफाइनल में भी भूमिका को हराया था, मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में स्वाति सोलंकी और धार के यश रायकवार ने यशपाल यादव और केया चंदानी को 21-13,19-21,21-15 से पराजित किया,
अंतर जिला मिश्रित टीम फाइनल में इंदौर के नैवेद्य तोंडे ने आदित्य चौहान को 21-12,21-19 से हराकर उलटफेर किया,
स्वाति सोलंकी ने माही पवार को 17-21,21-17,21-16 से हराया, प्रज्ज्वल मालाकार और वत्सल सोमण, अमन और यश रायकवार बंधु से 21-11,16-21,14-21 से हार गए, ओम पटेल, अवधेश जाट से 14-21,18-21 से हारे, 2-2 की बराबरी के बाद निर्णायक मैच में वत्सल सोमण और स्वाति सोलंकी, यश रायकवार और माही पवार से 24-26,18-21 से पराजित हुए,
पुरुष एकल के सेमीफाइनल में इंदौर के अनिकेत परदेशी, बड़वानी के रिशभ राठौर से 16-21,13-21 से हारे, क्वार्टर फाइनल में अनिकेत ने इंदौर के ही आर्यमन गोयल को 21-15, 14-21,2117 से हराया ,रिषभ ने इंदौर के कन्हैया शर्मा को पराजित किया,
इंदौर की आस्था शर्मा और कृति तिवारी महिला युगल के सेमी फाइनल में प्रणिका होल्कर और अवंतिका पांडे से 4-21,13-21 से पराजित हुई, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर पी सिंह नैयर, सह सचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, सुधांशु व्यास, मनीष त्रिवेदी आदि ने इंदौर जिला टीम और इंदौर के खिलाडियों को बधाई दी हैं