नई दिल्ली: वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार (15 अगस्त) को तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने कहर बरपाया। घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट खेल रहे इस गेंदबाज ने 5 विकेट झटके। इसक बदौलत वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को काफी कम स्कोर पर रोक दिया। साउथ अफ्रीका ने 97 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी। डेन पिड्ट और नांद्रे बर्गर ने आखिरी विकेट लिए अच्छी साझेदारी करके स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने 107 गेंद पर 63 रन की साझेदारी की। नंद्रे बर्गर के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। उन्होंने 56 गेंद पर 23 रन बनाए। डेन पिड्ट 60 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की टीम 54 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टेम्बा बावुमा का यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम ने लंच तक 26 ओवर में 64 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। एडेन मार्कराम 14 और टोनी डी डॉर्जी 1 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 रन बनाए। टेम्बा बावुमा खाता भी नहीं खेल पाए। डेविड बेडिंगहम ने 28 और काइल वेरिन ने 21 रन बनाए। वियान मुल्डर, केशव महाराज और कगिसो रबाडा खाता नहीं खोल पाए। शमार जोसेफ ने एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंगहम, काइल वेरिन और केशव महाराज का विकेट लिया। उनके अलावा जायडन सील्स ने 3 विकेट लिए। उन्होंने टोनी डी जॉर्जी, वियान मुल्डर और कगिसो रबाडा को पवेलियन भेजा। ट्रिस्टन स्टब्स को जेसन होल्डर ने आउट किया। नंद्रे बर्गर को गुडाकेश मोती ने आउट किया।
वेस्टइंडीज प्लेइंग 11 : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाजे, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11 : एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, डेन पिड्ट, नंद्रे बर्गर