नई दिल्ली: इंग्लैंड ने श्रीलंका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में शनिवार (24 अगस्त) को 5 विकेट से हराकर 11 साल का सूखा खत्म किया। टीम 11 साल बाद घरेलू सत्र में पहले 4 टेस्ट जीती है। श्रीलंका के खिलाफ 205 रन के टारगेट के जवाब में जो रूट ने नाबाद 62 रनों की अहम पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में 64 अर्धशतक हो गए हैं। एलन बॉर्डर और राहुल द्रविड़ के 63-63 अर्धशतक हैं। रूट से ऊपर केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपाल और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। चंद्रपाल के 66 और तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 68 अर्धशतक हैं।इसके अलावा जो रूट के मैनचेस्टर में 8 टेस्ट अर्धशतक हो गए हैं। वह इस वेन्यू पर टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
इयान बेल को पीछे छोड़ा
रूट ने इयान बेल और डेनिस काम्पटन को पीछे छोड़ा। दोनों के 7-7 अर्धशतक हैं। उन्होंने चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में ज्योफ्री बॉयकॉट की बराबरी कर ली। बॉयकॉट और रूट के टेस्ट की चौथी पारी में 10-10 अर्धशतक हैं। एलेस्टर कुक और माइक अथर्टन के 11-11 अर्धशतक हैं।
इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर 11 साल का सूखा खत्म किया
इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को हराकर 11 साल का सूखा खत्म किया। 2013 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि इंग्लैंड की टीम घरेलू सत्र के पहले चार टेस्ट जीती है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच से पहले इंग्लैंड की टीम ने जुलाई में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। 2013 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दोनों को दो-दो टेस्ट में हराया था।