नई दिल्ली: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, हालांकि इसकी डेट अभी सामने नहीं आई है। वैसे इस बार ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने मांग की थी कि अगले सीजन के लिए मेगा की जगह मिनी नीलामी की जाए, लेकिन अब पाला बीसीसीआई के हाथ में है और फैसला उसे ही लेना है। आईपीएल 2025 के लिए माना जा रहा है कि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या भी 4 से बढ़कर 6 हो सकती है। ऐसे में केकेआर इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर जिन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उसमें पहला नाम कप्तान श्रेयस अय्यर हो सकते हैं। श्रेयस की कप्तानी में इस टीम ने 2024 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था और टीम तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही थी। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम आंद्रे रसेल हो सकते हैं जो टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और गेंद व बल्ले से टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। केकेआर जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उसमें तीसरे नंबर पर रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन हो सकते हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और वो एक शानदार स्पिनर भी हैं जो रन रोकने और विकेट निकालने में माहिर हैं।
केकेआर आर की रिटेनिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर रिंकू सिंह हो सकते हैं जो टीम के लिए निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हैं और बेहतरीन फिनिशर भी हैं। वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर वेंकटेश अय्यर हो सकते हैं जो शानदार बल्लेबाज हैं और 2024 में भी उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। केकेआर की तरफ से रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आखिरी नंबर पर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हो सकते हैं, लेकिन ये बात इस पर भी निर्भर करेगा कि क्या वो टीम के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। स्टार्क को केकेआर ने आईपीएल 2024 में सबसे महंगा खरीदा था और वो इस सीजन में पहले तो नहीं चल पाए थे, लेकिन बाद में टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी और चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
अगर केकेआर ऊपर बताए गए 6 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो फिर उसे अन्य खिलाड़ियो को रीलिज करना होगा। इन खिलाड़ियों ने नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान होंगे। केकेआर में आईपीएल 2024 में कुल 23 खिलाड़ी थे जिसमें 8 खिलाड़ी विदेशी थे।
आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम
नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।