भोपाल: आई ई एस पब्लिक स्कूल कलखेड़ा रातीबड़ में आयोजित एस. जी. एफ .आई. स्कूल डिस्ट्रिक्ट लेबल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सैंट जेवियर्स स्कूल भोपाल की अनुष्का दुबे ने अपनी वेट कैटेगिरी में जूनियर वर्ग में खेलते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, अनुष्का दुबे ने इससे पहले भी स्टेट और नेशनल लेबल पर मेडल जीतकर अपने कोच और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है l अनुष्का लगभग 8 सालो से गुरुंग ताइक्वांडो अकैडमी में अपने कोच सुनील सूर्यवंशी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।