31.8 C
New Delhi
Tuesday, April 8, 2025

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद शाकिब अल हसन की बांग्लादेश लौटने की संभावना नहीं

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस समय पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद उनसे अपने देश यानी बांग्लादेश लौटने की संभावना नहीं है। शाकिब अल हसन को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी।

शाकिब इस वक्त अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कथित हत्या से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं। बांग्लादेश के पूर्व सांसद का नाम हत्या के मामले में 146 अन्य लोगों के साथ एफआईआर में दर्ज किया गया था, हालांकि जिस वक्त ये घटना घटी थी उस समय शाकिब अल हसन ग्लोबल टी20 लीग कनाडा में खेल रहे थे। कनाडा में ये लीग खेलने के बाद शाकिब बांग्लादेश नहीं गए और सीधे वो पाकिस्तान चले गए थे। वह पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की 10 विकेट की जीत का हिस्सा थे। शाकिब ने मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लिए थे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद यूनाइटेड किंग्डम जा सकते हैं। वहां पर वो भारत दौरे से पहले काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलेंगे और ये क्लब उनके साथ डील पर काम कर रहा है। काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद वो भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम ज्वाइन करेंगे। शाकिब 9 सितंबर से टांटन में समरसेट के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप खेलेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कथित तौर पर उन्हें इस मैच के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है। सरे को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों की कमी खलेगी। काउंटी मैच खेलने के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब लंदन से सीधे चेन्नई पहुंचेंगे जहां दोनों भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहले टेस्ट मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज से पहले भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी 20 आई मैचों की सीरीज खेलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles