31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

DPL 2024: प्रियांश आर्या और आयुष बदोनी की तूफानी शतकीय पारी के दम पर खड़ा किया इतना बड़ा स्कोर

नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के 23वें लीग मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपर स्टार ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में साउथ दिल्ली ने ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या और आयुष बदोनी की तूफानी शतकीय पारी के दम पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया। दोनों ने विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और ऐसा लगा जैसे दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर रनों का तूफान आ गया। प्रियांस आर्या ने अपनी पारी के दौरान 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का भी कमाल कर दिया।

साउथ दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज प्रियांस आर्या ने इस मैच में 50 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 10 चौकों की मदद से 120 रन पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 240.00 का रहा। वहीं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए आयुष बदोनी की पारी भी तूफानी रही। बदोनी ने इस मैच में 165 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया। अपनी इस पारी के दौरान बदोनी ने 19 छक्के और 8 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 300.00 का रहा।

इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 286 रन की शाझेदारी की। प्रियांस आर्या ने तो इस मुकाबले में कमाल ही कर दिया और 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए। उन्होंने ये कमाल पहली पारी के 12वें ओवर में किया जिस ओवर में गेंदबाजी करने के लिए नॉर्थ दिल्ली के स्पिनर मनन भारद्वाज आए थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने जिस तरह की पारी खेली और अपने आप में बेमिसाल रही। इस पारी के बाद प्रियांश आर्या आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में हर फ्रेंचाइजी की रडार पर होंगे तो वहीं आयुष बदोनी को लखनऊ सुपर जाइंट्स रिटेन भी कर सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles