भोपाल: भोपाल जिला बास्केटबॉल संघ के प्रतिभावान खिलाड़ी रोहन सेजवाल का चयन जॉर्डन में आयोजित होने वाली जूनियर एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय अंडर -19 बास्केटबॉल टीम में किया गया है। स्पर्धा 2-9 सितम्बर तक खेली जाएगी.
भोपाल जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव एवं रोहन के कोच यशवंत सिंह कुशवाहा ने बताया है कि रोहन उनके पास 10 वर्ष की उम्र से प्रशिक्षण के लिए आया था। रोहन ने अंडर 14, अंडर 17 वर्ग में मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं खेलो इंडिया खेल आयोजन में भाग ले चुके हैं। रोहन की प्रतिभा को देखकर इनका चयन वर्ष 2020 में एनबीए जूनियर हेतु किया गया था। रोहन के पिता सुनील सेजवाल एक आटो ड्राइवर है एवं उनका परिवार पंपापुर, मैनिट के पास प्रधानमंत्री आवास में निवास करता है।
टीम इस प्रकार है- मोहम्मद ईशान (राजस्थान ), वेदांश रानोट (उप्र ), लविश (हरयाणा ), मिरथुन धानसकर (तमिलनाडु ), हरजीत सिंह (पंजाब ), साहिबजीत सिंह (पंजाब ), गुरमानिंदर सिंह (पंजाब), लोकाश शर्मा (राजस्थान), अंकुश (हरयाणा), रोहन सेजवाल (मप्र), संजू गजभिये (चंडीगढ़), अभिमन्यु जी. (तमिलनाडु)
रोहन के चयन पर बधाई देने वालों में ध्रुव नारायण सिंह, डीबीए अध्यक्ष प्रमोद अवस्थी, अंतर्राष्ट्रीय कोच मुख़्तयार सिंह, अरुण भोगीवाल, संजय श्रीवास्तव, माइकल एंथोनी, कीर्ति गोस्वामी, प्रिंसी सिंह राठौर, सोहम सिंह, जितेंद्र शुक्ला, डॉ सुशील सिंह, मोनीस सिद्दीकी, पलक मलिक, खेल अधिकारी अखिलेश सिंह, प्रेम चौहान, प्रवीण प्रजापति, अनिल अग्रवाल (लिली) पी. एस. सिंधु, राजीव सक्सेना, कीर्तिराज, दामोदर प्रसाद आर्य, अवतार सिंह शामिल है।