पेरिस: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएस1 क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। रुबीना ने क्वालिफिकेशन में 556 का स्कोर किया। मालूम हो कि शीर्ष आठ में रहने वाले निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। इस स्पर्धा का पदक मुकाबला आज शाम 6.15 बजे से खेला जाएगा। रुबीना के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत को एक और पदक मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।