नई दिल्ली: भारत के 2024-25 घरेलू सत्र की शुरुआत गुरुवार (5 सितंबर) से दलीप ट्रॉफी से होगी। 4 टीमों को बीच यह टूर्नामेंट बेंगलुरु और अनंतपुर में खेला जाना है। इसमें कई बड़े नाम शामिल होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टेस्ट टीम का चयन इस सप्ताह के अंत में किया जाना है। ऐसे में टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के पास अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को प्रभावित करने का मौका है।
भारतीय टीम से पहले नवंबर में इंडिया ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। चयन समिति इसके लिए भी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करेगी। दलीप ट्रॉफी से भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में रिजर्व ओपनर और रिजर्व तेज गेंदबाजों की तलाश पूरी हो सकती है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के विकल्प की भी तलाश होगी। मिडिल ऑर्डर के काफी विकल्प उपलब्ध हैं। इस सिरदर्दी को भी दूर करनी है।
अगला रिजर्व ओपनर कौन?
चोट और बीमारी को छोड़कर, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल फिलहाल भारत की फर्स्ट च्वाइस ओपनर होंगे। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलते दिखेंगे और केएल राहुल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने को प्राथमिकता दी है। हालांकि, दोनों ने पहले भी ओपनिंग की है और अस्थायी रूप से जरूरत पड़ने पर फिर ऐसा कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट से रिजर्व ओपनर की बात करें तो सबसे ऊपर महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़, बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हालांकि, वह मध्यक्रम में खेले थे।
सुदर्शन भी ऑप्शन
एक अन्य दावेदार तमिलनाडु के बी साई सुदर्शन हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने राज्य की टीम के लिए तीसरे या चौथे नंबर पर खेलता है, लेकिन वह शीर्ष पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। उन्होंने पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में ओपनर के रूप में लगातार दो अर्धशतकों के साथ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। सुदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए शतक लगाने के बाद दलीप ट्रॉफी में उतरेंगे।
मिडिल ऑर्डर में भीड़
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मध्यक्रम में कई नए चेहरों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। खास तौर पर सरफराज खान ने। उन्होंने अपनी पहली पांच टेस्ट पारियों में तीन अर्धशतक बनाए। ध्रुव जुरेल ने अपने दूसरे ही टेस्ट में दो शानदार पारियों के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी से दोनों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। चोट के कारण पिछले चार टेस्ट से बाहर रहे राहुल के भी वापसी की संभावना है। अगर वे सभी फिट रहते हैं, तो चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में रोहित, जायसवाल, गिल, कोहली, राहुल, पंत और रविंद्र जडेजा को शीर्ष सात में जगह दे सकती है।
सरफराज और श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका?
जुरेल के रिजर्व विकेटकीपर होने की संभावना है। इससे सरफराज और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के बाद बाहर कर दिया गया था। सरफराज, जुरेल और अय्यर के अलावा, मध्यक्रम के अन्य दावेदार रजत पाटीदार हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए थे। बी इंद्रजीत पिछले कुछ सीजन से अच्छा खेल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु की टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने टीम के सेमीफाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 111 प्रथम श्रेणी पारियों में, उनका औसत 53.85 है जिसमें 16 शतक शामिल हैं।
भारत के अगले स्पिनरों की तलाश
पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा टेस्ट टीम में लगातार बने हुए हैं। पिछले कुछ सालों में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने खुद को अगले स्पिनर के तौर पर स्थापित किया है। इन बेहतरीन स्पिनरों के अलावा, उभरते हुए बाएं हाथ के स्पिनर उपलब्ध हैं। 2023-24 के रणजी सीजन में सबसे ज्यादा 53 विकेट लेने वाले आर साई किशोर और सौरभ कुमार इस सूची में सबसे ऊपर हैं। लेकिन चयनकर्ता राजस्थान के मानव सुथार पर भी नजर बनाए हुए हैं, जो एनसीए के टारगेट खिलाड़ियों के पूल में हैं।
ऑफ स्पिनर में वाशिंगटन सुंदर सबसे आगे
22 वर्षीय सुथार ने पिछले दो रणजी सीजन में 55 विकेट लिए हैं और वह इंडिया इमर्जिंग (एशिया कप के लिए) और इंडिया ए (इंग्लैंड लायंस के खिलाफ) टीम का हिस्सा रहे हैं। ऑफ स्पिनर में वाशिंगटन सुंदर सबसे आगे हैं। उन्होंने 2020-21 में टेस्ट टीम में अपने छोटे, लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन में एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी उपयोगिता पहले ही दिखा दी है। उन्होंने हाल ही में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में धूम मचाई है। जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज में 11.62 की औसत से पांच मैचों में आठ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इसके बाद श्रीलंका के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। वह उस फॉर्म को रेड-बॉल क्रिकेट में भी जारी रखने की उम्मीद करेंगे।
ऋतिक शौकीन भी विकल्प
चयनकर्ता जिस दूसरे ऑफ स्पिनर पर नजर रखे हुए हैं वह दिल्ली के ऋतिक शौकीन हैं। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केवल दो सीजन खेले हैं और अब तक 10 मैचों में 33.93 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। वह वाशिंगटन की तरह बल्ले से भी बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक दो अर्द्धशतक और 32.16 की औसत से रन बनाए हैं। वह मुंबई इंडियंस के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम पर यूके भी गए थे।
रिजर्व फास्ट बॉलर
जहीर खान के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में भारत को अभी तक कोई दीर्घकालिक समाधान नहीं मिला है। कम से कम टेस्ट क्रिकेट में तो ऐसा नहीं हुआ। अर्शदीप सिंह अब टी20 में नियमित खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी चुनौती यह दिखाना है कि वे रेड-बॉल क्रिकेट के भार को झेल सकते हैं। उन्होंने अब तक केवल 16 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उनका औसत 31.97 है। खलील अहमद ने चोट के कारण करियर में काफी दिक्कत झेली हैं। उन्होंने भी बहुत कम प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। सात वर्षों में केवल 12 मैच खेले हैं, जबकि उनका औसत 35.00 है। ये दोनों दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं।
यश दयाल दोनों तरफ स्विंग कर सकते हैं
साथ ही उत्तर प्रदेश के यश दयाल भी हैं, जो नई गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर सकते हैं। अपने कौशल से भारत के टीम प्रबंधन को प्रभावित कर चुके हैं। उन्होंने 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.26 की औसत से 72 विकेट लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में आकाश दीप और मुकेश कुमार की बंगाल की जोड़ी अपने प्रभावशाली टेस्ट प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद करेगी।
आवेश खान का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड शानदार
आवेश खान का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 43 मैचों में 22.49 की औसत से 165 विकेट लिए हैं। वह दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहेंगे। वह व्हाइट बॉल टीम के सेटअप में रहे हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका में निराशाजनक डेब्यू टेस्ट सीरीज के बाद चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा पहले राउंड में नहीं खेल पाएंगे। एक लंबे टेस्ट सीजन की शुरुआत के साथ भारतीय टीम यह सुनिश्चित करना चाहेगी कि उनके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की प्रमुख टेस्ट तिकड़ी के लिए सही बैकअप हों।