31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

Paralympics: सिमरन ने 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल फाइनल में जगह बनाई, मोना-सिद्धार्थ नहीं कर सके क्वालिफाई

पेरिस: भारतीय धाविका सिमरन ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक के महिला टी12 वर्ग की 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में 12.33 सेकेंड के समय से फाइनल में जगह बनाई। सिमरन ने इस तरह एथलेटिक्स में एक और पदक की उम्मीद बरकरार रखी है। हालांकि, भारतीय निशानेबाज मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सके।

दिल्ली की 24 वर्षीय मौजूदा विश्व चैंपियन सिमरन दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की कैटरीन म्यूलर रोटगार्ड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। सिमरन सेमीफाइनल में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रहीं। अब वह गुरुवार रात को फाइनल में हिस्सा लेंगी जिसमें चार एथलीट होंगी। सिमरन ने बुधवार को अपनी हीट में 12.17 सेकेंड से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। सिमरन और म्यूलर रोटगार्ड के अलावा यूक्रेन की ओक्साना बोटुर्चुक तथा क्यूबा की मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारी ओमारा डूरंड फाइनल में पहुंची। टी12 वर्ग में दृष्टिबाधित एथलीट हिस्सा लेते हैं।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) श्रेणी में कांस्य पदक जीतने वाली मोना छह सीरीज के बाद 610.5 स्कोर करके 30वें स्थान पर रहीं। वहीं, 10 मीटर एयर राइफल प्रोन क्वालिफिकेशन में 28वें स्थान पर रहे सिद्धार्थ बाबू 615.8 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे। दो विश्व कप स्वर्ण जीत चुकी मोना ने 104.5, 100.8, 99.2, 101.9, 101.7, 102.4 स्कोर किया। वहीं सिद्धार्थ ने 101.0, 102.0, 103.1, 104.6, 101.7 और 103.4 का स्कोर बनाया।

भारत के कपिल परमार जे1 60 किग्रा पुरुष पैरा जूडो स्पर्धा के सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से पराजित हो गए जिससे अब वह कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। परमार को सेमीफाइनल ए में ईरानी प्रतिद्वंद्वी से 0-10 से हार मिली। परमार ने 2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से शिकस्त दी थी। परमार को दोनों मुकाबलों में एक एक पीला कार्ड मिला। वहीं, महिलाओं के 48 किग्रा जे2 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत की कोकिला को कजाखस्तान की अकमारल नौटबेक से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles