नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी 2024 के शुरू होने से पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे थे, लेकिन उनका बल्ला वहां नहीं चल पाया। इसके बाद वो दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मैच में इंडिया सी के खिलाफ रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए और 10 रन के अंदर ही निपट गए, लेकिन दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए कप्तानी पारी खेलने में कामयाब हुए, लेकिन अर्धशतक लगाकर वो आउट हो गए।
39 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
इंडिया सी के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के लिए तेजी से रन जुटाए। उन्होंने दूसरी पारी में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की और 44 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने इस पारी के दौरान एक छक्का और 9 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 122.73 का रहा। दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर को अंशुल कंबोल ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करवा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले श्रेयस का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिहाज से काफी अच्छा है।
इस मैच में इंडिया डी ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी की थी और इंडिया सी की शानदार गेंदबाजी के सामने 164 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पहली पारी में इंडिया सी ने 168 रन बनाए और उसे सिर्फ 4 रन की बढ़त ही मिल पाई। पहली पारी में इंडिया डी के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में इंडिया डी की शुरुआत ज्यादा अच्छी तो नहीं रही, लेकिन कप्तान श्रेयस की पारी से टीम का स्कोर कुछ संभल जरूर गया। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक इंडिया डी ने 3 विकेट पर 99 रन बना लिए थे। इस मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों पर 9 रन बनाए थे।