नई दिल्ली: मुशीर खान ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए के खिलाफ दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच की पहली पारी में इंडिया बी के लिए बेहतरीन पारी खेली। 19 साल के मुशीर खान ने 373 गेंदों में 181 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को पहली पारी में 321 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। पहली पारी में दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन मुशीर ने अपनी बल्लेबाजी का क्लास दिखाया और टीम के लिए शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे।
मुशीर खान ने पहली पारी में नवदीप सैनी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 205 रनों की विशाल साझेदारी की और ये दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी रही। पहली पारी के दौरान मुशीर ने 181 रन के दम पर सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की और इस खास एलीट लिस्ट में भी जगह बना ली। मुशीर खान दलीप ट्रॉफी में 20 साल के कम उम्र में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए।
सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
दलीप ट्रॉफी में जिन खिलाड़ियों ने 20 साल से कम उम्र में डेब्यू किया और सबसे बड़ा स्कोर बनाया उस लिस्ट में मुशीर खान तीसरे नंबर पर आ गए जहां पहले सचिन तेंदुलकर मौजूद थे। दलीप ट्रॉफी में 20 साल से कम उम्र में डेब्यू करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले मैच में 159 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब मुशीर खान ने 181 रन की पारी खेलकर उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया। इस टूर्नामेंट में टीनएज में अपने डेब्यू मुकाबले में सबसे बड़ी पारी बाबा अपराजित ने खेली थी और वो 212 रन की इनिंग थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यश ढुल 193 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
दलीप ट्रॉफी में 20 साल से कम उम्र में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
बाबा अपराजित- 212 रन
यश ढुल- 193 रन
मुशीर खान- 181 रन
सचिन तेंदुलकर- 159 रन