भोपाल: झारखंड की राजधानी रांची में कुकीकोन साउथ कोरिया की ओर से 112वें इंटरनेशनल मास्टर कोर्स और 62 इंटरनेशनल एग्जामिनर लाइसेंस कोर्स 21 से 26 अगस्त तक आयोजित हुई। जिसमें राजधानी भोपाल से इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी पांचवें डान ब्लैक बैल्ट मास्टर लक्ष्मण गुरुंग ने भाग लिया। इस इंटरनेशनल मास्टर कोर्स के लिए पेशे से एडवोकेट मास्टर गुरुंग ने काफी समय पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। छह दिवसीय इस इंटरनेशनल मास्टर कोर्स एवं एग्जामिनर लाइसेंस कोर्स में मास्टर लक्ष्मण गुरुंग ने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से इस इंटरनेशनल मास्टर कोर्स का प्रशिक्षण लिया। मास्टर लक्ष्मण गुरुंग द्वारा इस इंटरनेशनल मास्टर कोर्स पास करने के बाद साउथ कोरिया कुकीकोन द्वारा मास्टर लक्ष्मण गुरुंग को इंटरनेशनल मास्टर और इंटरनेशनल डान एग्जामिनर के पद से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है मैं इसमें पास हो जाउंगा। इससे पहले भी मास्टर गुरुंग ने पिछले वर्ष अगस्त में आयोजित साउथ कोरिया विश्व ताईक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
परीक्षा पास होने के बाद वे प्रशिक्षक के लिए पात्र हो जाएंगे
अभी तक मप्र में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कोर्स के लिए मुंबई, बेगलुरु व अन्य बड़े शहरों से प्रशिक्षकों को बुलाया जाता था। उनके पास होने के बाद वे खुद पात्र हो जाएंग और बाहर से प्रशिक्षकों को नहीं बुलाना पडेगा। उन्होंने कहा कि जो भी मैं सीखकर आया हुं मप्र के लोगो को सीखाना चाहता हूं।