33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

T20I के हारे हुए मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़ पहले स्थान पर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक टी20आई प्रारूप में कुल 235 मैच खेले हैं। इन मैचों में टीम इंडिया को 154 मैचों में जीत मिली है जबकि 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से एक मैच टाई रहा है जबकि 5 मैच टाई रहने के बाद भारत ने जीते हैं साथ ही 6 मैच ऐसे हुए जो बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। भारत ने टी20आई में अब तक जो 69 मैच गंवाए हैं उन मैचों में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़ पहले स्थान पर हैं जबकि इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

हारे हुए मैचों में सबसे बड़ा स्कोर ऋतुराज के नाम

भारत ने अब तक 69 टी20आई मैच गंवाए हैं, लेकिन इन मैचों में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर दर्ज है। ऋतुराज ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रन की पारी खेली थी, लेकिन टीम को हार मिली थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में शिकस्त मिली थी।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने नाबाद 110 रन की पारी 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी, लेकिन भारत को हार मिली थी जबकि रोहित शर्मा ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी, लेकिन भारतीय टीम को हार मिली थी और वो चौथे स्थान पर हैं। पांचवें नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 90 रन बनाए थे, लेकिन टीम को हार मिली थी जबकि टॉप 6 बल्लेबाजों की लिस्ट में आखिरी यानी छठे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाए थे, लेकिन टीम जीत नहीं पाई थी।

हारे हुए मैचों में भारत के लिए उच्चतम T20I स्कोर

123रन – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
117 रन – सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड (2022)
110 रन – केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज (2016)
106 रन – रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015)
90 रन – शिखर धवन बनाम श्रीलंका (2018)
89* रन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2016)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles