36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Paris Paralympics: रंगारंग समारोह के साथ पैरालंपिक का समापन, भारतीय दल ने 29 पदक के साथ 18वें पायदान के साथ समाप्त किया

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह में परेड के दौरान भारतीय दल की तरफ से तीरंदाज हरविंदर और स्प्रिंट रनर प्रीति पाल ध्वजवाहक बने। अब चार साल के बाद खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन अमेरिका करेगा। फ्रांस की तरफ से मेजबानी अमेरिका को सौंपे जाने के बाद समारोह औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। भारतीय दल ने सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ अपना सफर 18वें पायदान के साथ समाप्त किया। पिछली बार भारत 24वें नंबर पर रहा था।

पैरालंपिक में भारतीय अभियान के लिए इस बार बड़ा दल शामिल था। भारतीय खिलाड़ियों की 84 सदस्यीय टीम के साथ 95 अधिकारी भी पेरिस गए थे। इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल रहे। भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल रहे। 95 अधिकारियों में से 77 अलग-अलग टीमों के अधिकारी थे। नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी भी शामिल थे।

पेरिस पैरालंपिक 2024 के समापन समारोह में फ्रांस की गायिका की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। इसके अलावा डीजे की धुनों पर भी खिलाड़ी के साथ-साथ समारोह स्थल पर मौजूद लोगों को झूमते देखा गया। बारिश की फुहारों के बीच रेनकोट पहने लोग ऐतिहासिक और अविस्मरणीय लम्हों को अपनी स्मृतियों में कैद करने को बेताब दिखे।

पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह में तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल देखा गया। फ्रांस के झंडे के रंग में आकर्षक रौशनी और आतिशबाजी की गई।पेरिस पैरालंपिक 2024 के समापन समारोह में लेजर लाइट का शो भी हुआ। इसमें दुनियाभर से आए एथलीट के योगदान की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धि को दिखाने का यादगार प्रयास किया गया।पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह का स्तब्ध करने वाला एक लम्हा ऐसा भी रहा जब खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रशंसकों की भावनाओं का ज्वार भी उमड़ा। अब चार साल के बाद अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में ओलंपिक और पैरालंपिक का आयोजन किया जाएगा।

पेरिस की जनता और खिलाड़ियों का जज्बा बेमिसाल, सम्मान में बजती रहीं तालियांभारतीय समयानुसार पेरिस पैरालंपिक का समापन समारोह आठ सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुआ। प्रतिभागी देशों के एथलीट बारिश के बावजूद पूरे उत्साह के साथ परेड में शामिल हुए। इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी के प्रमुख एंड्रयू पारसंस ने जब पेरिस के वॉलंटियर्स और सफल आयोजन से जुड़ी देश की जनता की खेल भावना और जज्बे की सराहना की तो भावपूर्ण लम्हे में लगभग एक मिनट तक तालियां बजती रहीं।

अलविदा पेरिस अब अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में मिलेंगेसमापन समारोह के अंतिम लम्हों में पेरिस की मेयर ने पैरालंपिक ध्वज अंतरराष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष को सौंपा। इसके बाद इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी के प्रमुख एंड्रयू पारसंस ने अमेरिका से पेरिस पहुंचीं लॉस एंजेलिस की महिला पदाधिकारी को मेजबानी सौंप दी।

बारिश के बीच स्वर लहरियों ने बांधा समां उत्साह में कोई कमी नहीं

पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह की शुरुआत में, फ्रांसीसी गायिका सैंटा ने जॉनी हैलीडे के मशहूर गाने- ‘विवरे पोर ले मेइलेर’ पेश कियाा। इस प्रदर्शन के साथ कई वीडियो क्लिप भी दिखाए गए, जिनमें पिछले तीन पैरालंपिक की यादगार तस्वीरें और भावनाओं की झलकी दिखी।

रिकॉर्ड संख्या में पेरिस पैरालंपिक में शरीक हुए प्रतिनिधिमंडल

पेरिस पैरालंपिक 2024 में 169 प्रतिनिधिमंडलों ने हिस्सा लिया। इसमें आठ एथलीटों वाली एक पैरालंपिक शरणार्थी टीम भी शामिल रही। भागीदारी का पिछला रिकॉर्ड पैरालंपिक गेम्स लंदन में बना था। 2012 में हुए इस आयोजन में 164 प्रतिनिधिमंडल शरीक हुए थे। पेरिस पैरालंपिक में इरिट्रिया, किरिबाती और कोसोवो ने इतिहास में पहली बार हिस्सा लिया।

बता दें कि भारत ने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे। चार साल पहले के इस आयोजन में भारत समग्र रैंकिंग में 24वें स्थान पर रहा था। इस बार कुल 25 से अधिक पदक जीतने का लक्ष्य था, लेकिन भारत के शानदार एथलीट्स ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 29 पदक अपने नाम किए। भारतीय दल ने सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ अपना सफर 18वें पायदान के साथ समाप्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles