22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

25 वी सब जूनियर व सीनियर राज्य वुशु प्रतियोगिता का हुआ समापन

जबलपुर: मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी व सचिव विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता द्वारा दी जानकारी अनुसार सिवनी मे मध्य प्रदेश वूशु संघ के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य वूशु स्पर्धा 6 से 8 सितम्बर 2024 तक आयोजित की गई. सब जूनियर, सीनियर 25 वी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का समापन बाहुबली लॉन मे सफलतापूर्वक हुआ । जिसमे प्रदेश के 41 जिलों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किये.कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती भारती पारधी सांसद ( बालाघाट सिवनी ) श्री विपिन गुप्ता जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत संगठन मंत्री, संतोष अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,आनंद शर्मा जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे ,पार्षद राजू यादव ,श्रीमती अनसूइया पटवा पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग सांडा में कुल 191 पॉइंट के साथ इंदौर प्रथम स्थान पर रहा , द्वितीय स्थान 92 पॉइंट के सतना रहा एवं तृतीय स्थान 54 पॉइंट के साथ भोपाल जिला का रहा । इसी प्रकार सबजूनियर व सीनियर वर्ग मे ताओलु स्पर्धा में कुल 166 पॉइंट के साथ प्रथम स्थान पर जबलपुर रहा.द्वितीय स्थान जिला सिंगरौली 36 पॉइंट के साथ रहा एव तृतीय स्थान पर खंडवा 34 पॉइंट के साथ रहा । मध्य प्रदेश वुशु संघ के अध्यक्ष डीजीपी श्री त्रिपाठी जी ने जानकारी दी की सितम्बर माह में 21 से 26 सितम्बर 2024 तक भारतीय वूशु संघ के द्वारा आयोजित की जा रही सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में सिर्फ इसी स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे । जिसमे सिवनी जिला से रागिनी कुंभारे सीनियर वर्ग में 65 kg में स्वर्ण पदक खिलाड़ी का चयन किया गया है। रागिनी जिले व मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेंगी।

जिला वुशु संघ के अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू ठाकुर के द्वारा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन किया गया .मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव श्रीमती सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवॉर्डी के द्वारा कार्यक्रम मे वूशु खेल से अंतरराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों के द्वारा वूशु का प्रदर्शन किया गया । मध्य प्रदेश वुशू संघ के सहसचिव रजनीश सक्सेना , कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , कार्यकरिणी सदस्य माया रजक, शैलेंद्र शर्मा जिला सिवनी वुशु संघ के सचिव राहुल , शुभम राज पटेल , अंजुल नामदेव , विकास चतुर्वेदी एवं समस्त प्रदेश के जिला सचिव कोचेस उपस्थित रहे एवम सफल आयोजन हेतु सहयोग किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles