16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

अफगानिस्तान टीम में हुई स्टार लेग स्पिनर की वापसी, अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में खेलते हुए आएंगे नजर

नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 18 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की मेजबानी करनी है, जिसको लेकर 12 सितंबर को अफगान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में उनके स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की वापसी देखने को मिली है, जो साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और स्पिनर मुजीब उर रहमान टीम का हिस्सा नहीं है जो चोटिल होने की वजह नहीं चुने गए हैं।

अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में इब्राहिम जादरान की जगह पर कवर खिलाड़ी के तौर पर अब्दुल मलिक शामिल किया गया है जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। वहीं अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके दरविश रसूली को भी घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते इस वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। टीम का ऐलान करने के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा कि पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करना अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। वह एक मजबूत टीम है और हम उनके खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं।

अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलिखिल, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान, फरीद अहमद।

अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल:

पहला वनडे मैच – 18 सितंबर (शारजाह, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 पर)
दूसरा वनडे मैच – 20 सितंबर (शारजाह, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 पर)
तीसरा वनडे मैच – 22 सितंबर (शारजाह, भारतीय समयानुसार शाम 5:30 पर)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles