इंदौर: ऑल इण्डिया टेनिस संघ के तत्वाधान में मध्य प्रदेष टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की गई ऑल इण्डिया चैम्पियनषिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के वीर महाजन ने बालक वर्ग का एकल खिताब जीत लिया तथा मध्य प्रदेष की विभा खड़का, ने बालिका वर्ग का एकल खिताब जीता। स्पर्धा का समापन समारोह श्री पंकज बागड़िया, अध्यक्ष, ओल्ड डेलियन संघ एवं श्री अर्जुन धूपर, संयुक्त सचिव म.प्र.टेनिस संघ के आतिथ्य में किया गया। समारोह का संचालन इरफान अहमद द्वारा किया गया। शेष परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (एकल फाइनल)
वीर महाजन (महा.) विवि षिवराज भांेसले (महा.) वॉक ओवर
बालिका बर्ग-16 वर्ष आयु (एकल फाइनल)
विभा खड़का (म.प्र.) विवि ऋषिना त्रिपाठी (म.प्र.) 6-2, 6-2
बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (युगल फाइनल)
धु्रव सोनी-देवराज मदांदे विवि आरव वाधवानी-मयंक राजन 6-1, 6-3
बालिका बर्ग-16 वर्ष आयु (युगल फाइनल)
पलक मालवीय-ऋषिना त्रिपाठी विवि विभा खड़का-असमी रघुवंषी 5-7, 6-3, 10-0