नई दिल्ली: लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल ने 47 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी कर शुक्रवार (13 सितंबर) को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क के अर्धशतक और मैथ्यू शॉर्ट के 5 विकेट पर पानी फिर गया। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज का आखिरी निर्णायक मुकाबला रविवार (15 सितंबर) को ओवल में होगा।
जीत के लिए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 79 रन पर 3 विकेट हो गया जब मैथ्यू शॉर्ट ने फिल साल्ट को पवेलियन भेजा। इसके बाद लिविंगस्टोन और बेथेल ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बेथेल 24 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन लिविंगस्टोन ने 47 गेंदों पर पांच छक्कों और छह चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
स्कोर बराबर होने पर लिविंगस्टोन बोल्ड हो गए और अगली गेंद पर ब्रायडन कार्स ने हवा में शॉट खेला और पार्ट-टाइमर शॉर्ट को 5वां विकेट मिला। उन्होंने इससे पहले केवल दो अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए थे। आदिल राशिद ने बैकवर्ड पॉइंट पर गेंद खेला और इंग्लैंड को छह गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत हासिल करने में मदद की।
50वें टी20 में शानदार प्रदर्शन किया
लिविंगस्टोन ने अपने 50वें टी20 में तीन ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट भी लिए। सट्टेबाजी के नियमों के उल्लंघन के लिए तीन महीने के प्रतिबंध के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ने भी दो विकेट लेकर प्रभावित किया। उन्हें जोफ्रा आर्चर की जगह मौका मिला और 90 मील प्रति घंटे (145 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाजी की।
बीमार मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में हेड ने की कप्तानी
बीमार मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में कप्तान हेड ने फिर से शीर्ष क्रम में 14 गेंदों पर 31 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 50 रन बनाए। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम पांच ओवर में 60 रन ठोके और 6 विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया।