नई दिल्ली: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद 42 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने नई शुरुआत की है। एंडरसन मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंडरसन पर टीमें करोड़ों खर्च कर सकती हैं। एंडरसन ने बीते 10 सालों में कोई टी20 क्रिकेट मैच नहीं खेला है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लिए। वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। हालांकि टी20 क्रिकेट में एंडरसन बहुत सक्रिय नहीं रहे। एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय करियर में केवल 19 टी20 मैच खेले। उनका आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2009 में था। हालांकि वह आईपीएल में शामिल रहे। एंडरसन का आखिरी टी20 मैच 2014 में था जो उन्होंने टी20 ब्लास्ट में खेला था।
खर्च हो सकते हैं करोड़ों रुपए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल एमएलसी में 19 नहीं 34 मैच खेले जाएंगे। एंडरसन के लिए एमएलसी टीमें 1.49 करोड़ तक खर्च करने को तैयार है। एमएलसी को कई बड़े लोगों की बैकिंग हासिल है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला शामिल हैं। उन्होंने यह बात साफ तौर पर कही थी कि वह इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ियों को इस लीग में खेलता देखना चाहते हैं। इंग्लैंड की वर्ल्ड चैंपियन टीम में शामिल रहे लियाम प्लंकेट और जेसन रॉय को बड़ी रकम के साथ जोड़ा गया।
टी20 लीग्स में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने कुछ दिन पहले अपने टी20 लीग्स में खेलने की संभावना जाहिर की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं द हंड्रेड देखता हूं और वहां गेंद को स्विंग करते हुए देखता हूं। मुझे लगता है कि मैं अब भी यह कर सकता हूं। मुझे नहीं पता कि यह ऑप्शन है या नहीं। मैंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट कभी नहीं खेला है।’