नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएई की धरती पर होना है। पहले इसका आयोजन बांग्लादेश में होना था। लेकिन वहां के राजनीतिक हालात को देखते फिर आईसीसी ने इसे यूएई में करवाने का फैसला किया। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके शेड्यूल की घोषणा आईसीसी ने पहले ही कर दी है।
विजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तकरीबन $7,958,000 (INR 66,64,72,090 करोड़ रुपये) देने का ऐलान किया है, जो पिछले सीजन के दोगुने से भी ज्यादा है। विजेता की पुरस्कार राशि में भी 134% की वृद्धि की गई है और विजेता बनने वाली टीम को अब $2,340,000 ( लगभग 19,59,88,806 करोड़) मिलेंगे। वहीं उपविजेता को $1170000 ( लगभग 9,79,78,432 करोड़ ) मिलेंगे।
महिलाओं को पुरुषों के समान मिलेगा पुरस्कार राशि
आईसीसी ने कहा कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी जो इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। यह फैसला जुलाई 2023 में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में लिया गया जब आईसीसी बोर्ड ने अपने 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का निर्णय किया। इस तरह से क्रिकेट पहला प्रमुख खेल बन गया है जिसमें विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि है।
3 अक्टूबर से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत
महिला टी20 विश्व कप 2024 तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा। इसमें टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं।