नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर को लगभग डेढ़ महीने बाद एक्शन में दिखाई देगी। भारत बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। दोनों के बीच पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम जीत चाहेगी।
पिच का मिजाज
चेन्नई की पिच को आम तौर पर स्पिनर्स के मुफीद माना जाता है। एमएस चिदंबरम स्टेडियम में नौ पिच हैं, इनमें से तीन मुंबई से लाई गई लाल मिट्टी से बनी हैं। हालांकि यहां लाल मिट्टी से बनी पिच थोड़ी अलग हैं। लाल मिट्टी से बनी पिच पर तेज गेंदबाजों को भी बाउंस मिलता है।
चेन्नई में पिछला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला गया था। तब भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था। यह मैच लाल मिट्टी की पिच पर हुई थी। मैच के चौथे दिन पिच टूटने लगी थी। सीरीज का दूसरा मैच भी यहीं खेला गया। दूसरे टेस्ट के लिए जिस पिच का इस्तेमाल किया गया उसका बेस लाल मिट्टी का और टॉप लेयर काली मिट्टी का था। पहला मैच ड्रॉ रहा था वहीं दूसरे मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की थी।
बांग्लादेश को अपने घरेलू मैदान पर काली मिट्टी वाली पिचों पर खेलने की आदत है, जो आमतौर पर धीमी होती हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इसी कारण भारत पहला टेस्ट ऐसी पिच पर खेलेगा जो लाल मिट्टी से बनी होगी। हालांकि, टेस्ट के लिए अभी पांच दिन बाकी हैं, 16 सितंबर तक पिच पर अच्छी घास भी थी।
मैदान के रिकॉर्ड
इस मैदान पर अब तक 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 15 मैच जीते हैं वहीं सात बार विपक्षी टीम जीती है। इस वेन्यू पर खेले गए 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती वहीं चेज करने वाली टीम को 10 मौकों पर जीत मिली है।
कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच में मौसम का भी अहम रोल होने वाला है। एक्यूवेदर की मुताबिक इस मैच में बारिश का खलल हो सकता है। मैच के पहले दो दिन बारिश की 40% संभावना है। दिन का तापमान पहले दो दिन 36 डिग्री तक रह सकता है। वहीं तीसरे दिन लगभग 25% बारिश की संभावना होगी। मैच के आखिरी 2 दिन की बात करें तो एक्यूवेदर के मुताबिक बारिश की संभावना तो काम है लेकिन पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।