नई दिल्ली: भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट अब नेता बन चुकी है। कुश्ती के अखाड़े को छोड़ राजनीति मंच पर हैं। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। लगभग एक महीने में विनेश फोगाट का जीवन पूरी तरह बदल गया। विनेश के मुताबिक उन्होंने राजनीति में आने का फैसला अचानक किया और जबसे वह राजनीति में आई हैं उनकी अपनी मां से बात नहीं हुआ है।
विनेश फोगाट अपनी मां प्रेमलता फोगाट के काफी करीब हैं। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी मां को उनके राजनीति में आने के फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनकी मां को भी टीवी के जरिए ही इस बारे में पता चला।
विनेश ने कहा, ‘मैंने अपनी मां को नहीं बताया कि मैं राजनीति में जाने वाली हूं। मेरी मां को नहीं पता था कि मैं क्या करने वाली हूं। मैंने जबसे राजनीति में कदम रखा है मेरी उनसे बात नहीं हुई है। पिछली बार मेरी उनसे बात तब हुई थी जब मैं पेरिस ओलंपिक के बाद लौटी थी। उसके बाद हमारे पास समय नहीं था।’
विनेश ने बताया कि उनकी मां एयरपोर्ट पर अपनी बेटी को मिल रहे प्यार को देखकर बहुत खुश थी। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने बताया कि वह उस दिन ऐसे तैयार होकर एयरपोर्ट पर पहुंची जैसे मेरी शादी हो। किसी ने उनसे पूछा कि बेटी को देखकर कैसा लगा। मेरी मां ने कहा कि वह अंदर से खाली महसूस कर रही थी लेकिन बेटी को मिलते प्यार को देखकर खुश थी।’
विनेश फोगाट ने अपने रिटायरमेंट की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, ‘कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जो कि फाइनल तक जाकर खाली हाथ लौट आता है। और फिर उसके साथ राजनीति हो। मेरा मेडल मुझे चुराया गया। भारतीय सरकार, अंतरराष्ट्रीय संस्था और आईओसी हर जगह राजनीति है। ऐसे में किस उम्मीद के साथ खेलना जारी रखे और क्यों। यह सफर आसान नहीं है। बाहर से कुछ और दिखता है अंदर से कुछ और।’