नई दिल्ली: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की है। चेन्नई में पहले टेस्ट में गुरुवार (19 सितंबर) को बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 10 ओवर के अंदर 3 विकेट लेकर इस फैसले को सही साबित कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 9.2 ओवर में 34 रन पर 3 विकेट हो गया।
बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को पाकिस्तान में 2-0 से हराकर भारत दौरे पर आई है। दूसरी ओर भारतीय टीम 6 महीने बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है। ऐसे में हसन महमूद के 3 विकेट झटकने से बांग्लादेश का आत्मविश्वास और बढ़ा होगा। हसन महमूद की बात करें तो वह 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद करते हैं। उन्हें लक्ष्मीपुर एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है।
90 के दशक के कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह एक्शन
हसन महमूद अपनी तेज गति के साथ गेंद को मूव कराकर से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। ‘लक्ष्मीपुर एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर यह तेज गेंदबाज लोड-अप के दौरान बहुत ही कम छलांग लगाता है। वह 90 के दशक के कुछ कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह लंबे कदम रखते हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उन्होंने अपनी कलाई पूर्व राष्ट्रीय कोच सरवर इमरान के साथ काफी काम किया है। बांग्लादेश की टीम में उनकी एंट्री ड्रामे से कम नहीं रही है। नेट पर गेंदबाजी करने के लिए बुलाए जाने पर उन्होंने शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम से लेकर लिटन दास और नजमुल हुसैन शान्तो तक सभी को परेशान किया।
एक्शन से बल्लेबाज भ्रमित
हसन महमूद को लेकर सरवर कहते हैं, ” उनका एक्शन अनोखा है, जो बल्लेबाजों को भ्रमित कर देता है। इसके अलावा, उनके पास स्विंग और गति के अलावा कई विविधताएं हैं जिनका वे चतुराई से इस्तेमाल करते हैं।” शाकिब अल हसन कहते हैं, ” वह युवा हैं, लेकिन उनका दिमाग बहुत तेज है और खेल की अच्छी समझ है, वह खेल को अच्छी तरह पढ़ सकते हैं।” पूर्व तेज गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन का कहना है कि वह “अपने देश के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिकेटर हो सकते हैं।”
आउट हुए रोहित, गिल और कोहली
रोहित शर्मा के विकेट की बात करें तो ऑफ स्टंप के आसपास से गुड लेंथ की गेंद पर सीम होकर बाहर की तरफ गई। रोहित शर्मा के बल्ले का किनारा लेकर गेंद नजमुल हुसन शान्तो के पास दूसरी स्लिप में गई। शुभमन गिल सात गेंदों के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे। उन्होंने एक फुल गेंद को लेग साइड में फ्लिक करने का प्रयास किया, जिसे लिटन दास ने लपका। कोहली भी रोहित की तरह ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने लिटन दास को कैच दिया। रोहित और विराट ने 6-6 रन बनाए। गिल खाता नहीं खोल सके।