नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप समरवीरा पर 20 साल का प्रतिबंध लगाया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिलीप समरवीरा के आचरण को ‘बेहद निंदनीय’ करार दिया गया है। इस दौरान उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए), राज्य क्रिकेट संघों, बीबीएल (बिग बैश लीग) या डब्ल्यूबीबीएल (वुमन्स बिग बैश लीग) के क्लबों में कोई भी पद नहीं दिया जाएगा।
52 साल के दिलीप समरवीरा को क्रिकेट विक्टोरिया के कर्मचारी के रूप में सीए की आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करते हुए पाया गया था। सीए के आचार संहिता आयोग की ओर से उनके आचरण के बारे में शिकायत की गई थी। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटीग्रिटी विभाग की जांच कर 20 साल का प्रतिबंध लगाया गया।
दिलीप समरवीरा ने 1993 से 1995 के बीच श्रीलंका के लिए सात टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले थे। वह लंबे समय तक विक्टोरिया महिला और वुमन्स बिग बैश लीग (WBBL) मेलबर्न स्टार्स के सहायक कोच थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें इस साल की शुरुआत में विक्टोरिया महिला टीम के सीनियर कोच की भूमिका में पदोन्नत किया जाना था, लेकिन प्रांत की नीतियों के कारण उन्हें नियुक्ति देने से मना कर दिया गया। इसके बाद उन्हें इस पद पर काम करने के दो सप्ताह बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था।
आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन उस मुद्दे से अलग था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आयोग ने पाया कि दिलीप समरवीरा ने अनुचित व्यवहार किया था। उनका यह आचरण सीए की आचार संहिता की धारा 2.23 का उल्लंघन करता है। कथित तौर पर इस व्यवहार में एक खिलाड़ी शामिल था। क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने दिलीप समरवीरा के व्यवहार की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया।
निक कमिंस ने कहा, ‘हम आचार संहिता आयोग के फैसले का दृढ़ता से समर्थन करते हैं। फैसले में दिलीप समरवीरा पर 20 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। हमारा मानना है कि यह आचरण पूरी तरह से निंदनीय है और क्रिकेट विक्टोरिया में हम जो कुछ भी मानते हैं, उसके साथ विश्वासघात है। इस मामले में पीड़िता ने अपनी बात कहने में अविश्वसनीय साहस का परिचय दिया है। उसे मैदान और मैदान के बाहर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में हमारी निरंतर मदद मिलती रहेगी।’
बयान में निक कमिंस ने कहा, ‘एक संगठन के दृष्टिकोण से, क्रिकेट विक्टोरिया में सभी की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है। हम किसी भी ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो उस पद या हमारे लोगों के साथ समझौता करता हो। हम हमेशा अपनी बात कहने की संस्कृति का समर्थन करेंगे।’
दिलीप समरवीरा ने अपने करियर के दौरान 136 फर्स्ट क्लास और 66 लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेला था। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 7210 और 1658 लिस्ट ए रन बनाए थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 41 विकेट भी लिये थे। उन्होंने 7 टेस्ट में 211 और 5 वनडे में 91 रन बनाए थे।