16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच में हासिल किया खास मुकाम, धोनी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के जरिए ऋषभ पंत ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 634 दिन के बाद वापसी की। टेस्ट में वापसी से पहले पंत ने दलीप ट्रॉफी 2024 में भी अपना हाथ आजमाया था और अच्छा प्रदर्शन किया था। पंत को पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया और उन्होंने पहली पारी में कठिन परिस्थिति में भारत के लिए संघर्षपूर्ण पारी खेली। हालांकि पंत अपनी इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए, लेकिन प्रभावी साबित हुए। अपनी इस पारी के जरिए पंत ने बतौर भारतीय विकेटकीपर 4000 रन पूरे किए और एमएस धोनी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने।

ऋषभ पंत ने पूरे किए 4000 रन

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली और बतौर विकेटकीपर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए। भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले पंत दूसरे विकेटकीपर बन गए। पंत का बतौर विकेटकीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब टोटल स्कोर 4014 रन हो गया। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज एमएस धोनी थे। पंत अब धोनी की लिस्ट में शामिल हो गए।

एमएस धोनी के नाम सबसे ज्यादा रन

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए बतौर विकेटकीपर कुल 17,092 रन बनाए थे और इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ऋषभ पंत इस लिस्ट में 4014 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि सैयद किरमानी 3132 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ 2300 रन के साथ छठे नंबर पर जबकि केएल राहुल 1804 रन के साथ 8वें स्थान पर हैं।

भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन

17092 रन – एमएस धोनी
4014 रन – ऋषभ पंत
3132 रन – सैयद किरमानी
2725 रन – फारुख इंजीनियर
2714 रन – नयन मोंगिया
2300 रन – राहुल द्रविड़
1848 रन – किरण मोरे
1804 रन – केएल राहुल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles