नई दिल्ली: पाकिस्तान वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाहर आजम ने चैंपियंस वनडे कप में स्टैलियंस और डॉल्फिन के बीच खेले गए मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी फॉर्म में वापसी की। बाबर ने इससे पहले हुए दो मैचों में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे। इससे पहले लायंस के खिलाफ बाबर आजम ने स्टैलियंस के पहले मैच में 79 गेंदों पर 76 रन बनाए थे जिससे उनकी टीम ने 336 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में बाबर की टीम को 113 रन से जीत मिली थी जबकि दूसरे मैच में बाबर की टीम स्टैलियंस को 126 रन से हार मिली थी और उनकी टीम 232 रन का पीछा कर रही थी। दूसरे मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए 45 रन की पारी खेली थी।
नाबाद शतकीय पारी
डॉल्फिन के खिलाफ हुए मुकाबले मे बाबर की टीम का स्कोर 34 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन हो गया था, लेकिन इसके बाद बाबर ने अपनी पारी से टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने में मदद की। वो क्रीज पर अंत तक टिके रहे और उनकी टीम ने 7 विकेट पर 271 रन बनाए। बाबर आजम ने इस मैच में अपना अर्धशतक 65 गेंदों पर पूरा किया और इसमें 4 चौके शामिल थे। इसके बाद उन्होंने तेज गति से खेलना शुरू किया और फिर 100 गेंदों पर 104 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। बाबर आजम ने अपना शतक चौके के साथ पूरा किया।
लिस्ट ए करियर का 30वां शतक
बाबर आजम की शतकीय पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। बाबर के अलावा कोई भी स्टालियन बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। शतक के बाद बाबर राहत महसूस कर रहे थे और उन्हें उम्मीद है कि उनकी यह पारी उनके आलोचकों को चुप कराने में मदद करेगी। यह शतक ऐतिहासिक रहा क्योंकि बाबर 30 लिस्ट-ए शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। यह शतक पिछले साल एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शतक लगाने के बाद उनका पहला लिस्ट ए शतक था। बाबर को उम्मीद होगी कि उनके हालिया शतक के बाद आखिरकार उनकी किस्मत बदल जाएगी और वह अपनी लय फिर से हासिल कर लेंगे।